Dark Mode
सामाजिक अंकेक्षण से पारदर्शिता व उत्तरदायित्व एवं जनभागीदारी बढ़ती है-लोकपाल सुखदेव यादव

सामाजिक अंकेक्षण से पारदर्शिता व उत्तरदायित्व एवं जनभागीदारी बढ़ती है-लोकपाल सुखदेव यादव

डूंगरपुर। जिला लोकपाल सुखदेव यादव ने मंगलवार को पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत नवलश्याम में चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। लोकपाल यादव ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य जन निरीक्षण की एक सतत प्रक्रिया है तथा इसका मूल उद्देश्य जनता के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करना है ।लोकपाल ने कहा सामाजिक अंकेक्षण से योजना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व एवं जनभागीदारी बढ़ती है।लोकपाल ने मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना के बारे में भी चर्चा करते हुए समस्त कार्मिकों से सरकार कि मंशा अनुरूप 100 दिन पूर्ण करवाकर 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार देने के निर्देश दिए।लोकपाल यादव ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम की धारा 17 एवं महात्मा गांधी नरेगा की लेखा परीक्षा नियम 2011 के प्रावधानों के अनुसार ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,मिड डे मील आदि योजनाओं का वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 एवं 2022-23 की प्रथम छमाही का अंकेक्षण एक बीआरपी व पांच वीआरपी के दल द्वारा किया जा रहा है और जहां वर्तमान में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य चल रहा है उन सभी ग्राम पंचायतों में 16 मार्च को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजित होगी जिसमे आमजन अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।इसी के साथ लोकपाल यादव ने मंगलवार को ग्राम पंचायत साबली, संचिया,बरोठि, झींझवा का भी दौरा किया और आमजन से कहा कि नरेगा योजना में किसी भी प्रकार की कोई जनहित से जुड़ी समस्या हो तो अवगत करावे जिसका निस्तारण करवाया जाएगा।लोकपाल ने सभी ग्राम पंचायतों में नरेगा विकास कार्यो की भौतिक प्रगति,उपयोगिता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण व अपूर्ण एवं अप्रारम्भ कार्यो की स्तिथि की जानकारी ली ओर ग्राम पंचायत में वार्षिक कार्य योजना,रोजगार मांग,रोजगार उपलब्ध कराना,जॉबकार्ड सत्यापन अपडेट कराना, नरेगा योजना के क्रियान्वयन से सम्बंधित निर्धारित रजिस्टरों का संधारण आदि देखा।इस मौके पर समाजसेवी दीक्षांत पाटीदार,साबली सरपंच लीलाराम वरहात, नवलश्याम सरपंच गौरीशंकर बरंडा,बरोठि सरपंच रमेश कोपचा, संचिया सरपंच चंदूलाल भगोरा, झींझवा सरपंच हत्तूराम, ग्राम विकास अधिकारी गटूलाल साद,अनिल डामोर, राजेन्द्र मनात,योगेश डोडा,बिपिन राज,रमणलाल यादव,उपसरपंच, वार्ड पंच, मेट व नरेगा श्रमिक सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!