Dark Mode
सोहा अली खान ने अपनाया कुकिंग का अंदाज़, वीडियो हुआ वायरल

सोहा अली खान ने अपनाया कुकिंग का अंदाज़, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, उनके फैंस एक्ट्रेस से जुड़े सभी अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस कड़ी में सोहा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह खाना बनाती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि वह अब बड़े पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह लाइट पिंक कलर का सिंपल सूट पहनकर खाना बनाती नजर आ रही हैं। तस्वीरें शेयर कर सोहा ने कैप्शन में लिखा, "हां, ये मैं ही हूं, जो खाना बना रही है, कोई एआई नहीं।"
'छोरी 2' के प्रचार के दौरान आईएएनएस के साथ खास बातचीत में सोहा अली खान ने बताया था कि उन्हें खाना बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, "रसोई की जिम्मेदारी उनके पति कुणाल खेमू संभालते हैं।" सोहा ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की जाती हैं, उनमें वह अक्सर खाना बनाने का सिर्फ नाटक करती हैं। अभिनेत्री ने बताया कि उनकी बेटी इनाया उनसे ज्यादा रसोई में निपुण है और बहुत अच्छी रोटियां बनाती है।
'तुम मिले' की अभिनेत्री ने कहा, "मुझे असल में कुछ भी बनाना नहीं आता। मैं बस खाना बनाते वक्त कुणाल को देखती रहती हूं, और कुछ करने का नाटक करती रहती हूं। पूछती रहती हूं, 'यह नमक है या चीनी? बताओ।'
उन्होंने आगे कहा, हमारे परिवार में कुणाल रसोइया है। इनाया मुझसे ज्यादा अच्छा खाना बना सकती है। वह बहुत अच्छी रोटियां बनाती है।" वर्कफ्रंट की बात करें, तो अभिनेत्री को आखिरी बार स्क्रीन पर हॉरर फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक दासी की भूमिका निभाई थी। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री नुसरत भरुचा भी थी। फिल्म 2021 की 'छोरी' का सीक्वल है। फिल्म में नुसरत भरूचा साक्षी के किरदार में हैं, जो अपने पति और ससुराल वालों से खुद की और अपनी बेटी ईशानी की जान बचाकर भागी थी। उसकी बेटी को सूरज की रोशनी से एलर्जी है, जिसकी वजह से उसे स्कूल जाने के लिए भी अपने पूरे शरीर को कपड़े से ढंकना पड़ता है। कहानी में तब दिलचस्प मोड़ आता है, जब ईशानी एक रात घर से गायब हो जाती है, जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए साक्षी का साथ पुलिस ऑफिसर देते हैं। फिल्म में गश्मीर महाजनी ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। 'छोरी 2' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!