
सोजत : इन डीड फाउण्डेशन ने विद्यालय में बनाए शौचालय
सोजत। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चंडावल नगर की छात्राओं के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के द्वारा तथा इनडीड फाउण्डेशन की प्रेरणा से स्वच्छ शौचालय को बनाकर विद्यालय को सुपर्द किए। इस मौके पर मुख्य अतिथि DFCCIL के जनरल मैनेजर -श्री विनीत कुमार त्यागी ने शौचालय की चाबी प्रधानाचार्य श्रवण परिहार को दी। त्यागी ने बालिका शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जनरल मैनेजर विवेक काला ने CSR फण्ड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इनडीड फाउण्डेशन के चेयरमैन विक्रम राजोला ने बालक बालिकाओं की स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी।प्रधानाचार्य श्रवण परिहार ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया, सरपंच घेवर चंद भारिया ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर राजुकिरोली, के, के, कालसी, अविनाश माथुर, मीरा पटेल, देवकिशन परमार, हेमन्त कुमार, आदि उपस्थित रहे, मंच संचालन -प्रकाश चंद वैष्णव ने किया। समाजसेवी राजेन्द्र लहर कालुराम कण्डारी, अशोक सिंह केशावन, मंगलाराम शर्मा उपस्थित रहे।