
संवेदनशीलता के साथ करें आमजन की समस्याओं का निस्तारण : जिला कलक्टर डॉ. मंजू
- जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश
श्रीगंगानगर। राजस्थान सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई और जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने जनसुनवाई करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी आमजन की समस्याओं का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ करें। जनसुनवाई में 95 प्रकरण आये।
जनसुनवाई के दौरान सूरतगढ़ निवासी परिवादी द्वारा स्वीकृत सिंचाई खाले में रास्ता नहीं देने के प्रकरण में कार्यवाही के लिये सूरतगढ़ तहसीलदार को मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि एसडीएम व सिंचाई विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए परिवादी को रास्ता दिलवाया जाये। पदमपुर-गजसिंहपुर स्थित 31 बीबी में सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त की शिकायत पर जिला कलक्टर ने जल्द पेचवर्क करवाने के लिये एसई पीडब्ल्यूडी, आवारा पशुओं, कचरा निस्तारण और नालियों की सफाई के लिये ईओ गजसिंहपुर को निर्देश दिये।
इसी तरह साधुवाली ग्राम पंचायत में अतिक्रमण हटाने के लिये एसडीएम गंगानगर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के चयन प्रकरण में कार्यवाही के लिये नगरपरिषद आयुक्त, भूमि आवंटन प्रकरण में जांच के लिये सूरतगढ़ एडीएम, पदमपुर के 17बीबी में अवैध साइफन हटाने के लिये एसडीएम पदमपुर, 7एफबी के सरकारी खाले में खारा पानी डालने के प्रकरण में कार्यवाही के लिये एसडीएम श्रीकरणपुर, 37पीटीपी के खाला पर आड़ बनाने के प्रकरण में कार्यवाही के लिये एसडीएम सादुलशहर, किशनपुरा आबादी में पट्टा प्रकरण में सूरतगढ़ बीडीओ, मन्नीवाली निवासी परिवादी द्वारा पीएम आवास योजना का लाभ देने के प्रकरण में कार्यवाही के लिये जिला परिषद सीईओ और परिवादी द्वारा कृषि कनेक्शन जारी करने की मांग पर कार्यवाही के लिये एसई डिस्कॉम को निर्देशित किया।
जनसुनवाई और जिला सतर्कता समिति की बैठक में समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये और संपर्क पोर्टल पर ज्यादा अवधि तक प्रकरण लम्बित नहीं रहें। प्राप्त प्रकरणों का आगामी जनसुनवाई से पूर्व निस्तारण किया जाये। राज्य सरकार की मंशा के अनुसार समस्त जिला स्तरीय और उपखण्ड स्तरीय अधिकारी आमजन की परिवेदनाओं का समुचित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। नियमित रूप से जनसुनवाई करते हुए संपर्क पोर्टल पर आने वाले प्रकरणों का भी निर्धारित समयावधि में निस्तारण करें।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रीना, एडीएम सतर्कता नरेन्द्रपाल सिंह, जिला परिषद सीईओ सुभाष कुमार, एएसपी रघुवीर शर्मा, एसडीएम रणजीत कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं ऋषभ जैन, नगर विकास न्यास सचिव अशोक कुमार असीजा, दिलीप सिंह राठौड़, मती सुमित्रा बिश्नोई, डॉ. मुकेश मेहता, अरुण कुमार शर्मा, जेपी सुथार, पदमप्रकाश कोठारी, मोहनलाल अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, विक्रम सिंह, डॉ. सतीश शर्मा, संजय गर्ग, सुखमन सिंह जोहल, सु शर्मिला, राकेश कुमार अरोड़ा, गिरजेश कांत शर्मा, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।