 
                        
        सोनी को खंडेला तहसील प्रभारी नियुक्त
सीकर। लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की मीटिंग खंडेला में बरसिंहपुरा रोड पर आयोजित हुई मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने कहा की ट्रस्ट पूरे शेखावाटी अंचल की सभी तहसील स्तर पर पिछ्ले कई सालों से सरकारी योजनाएं जन जन तक आध्यात्मिक चेतना अभियान योग शिक्षा और अनेक सेवा प्रकल्पो को लेकर कार्यरत है आगमी दिनो में खंडेला में भी ट्रस्ट के कार्य शुरू किए जाएंगे संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने समाजिक कार्यकर्ता सुमन सोनी को ट्रस्ट का दुप्पटा पहनाकर खंडेला तहसील प्रभारी नियुक्त किया सुमन सोनी ने कहा की ट्रस्ट ने मुझे तहसील प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी लगन से निर्वहन करूंगी ट्रस्ट के द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा कार्य कर पुरे खंडेला में सरकारी योजनाएं जन जन तक शिविर आयोजित किए जाएंगे इस मौके पर रामोतार सोनी मेवा देवी संजू देवी अनीता देवी रिंकू देवी चंदा सोनी आदि मौजूद थे
 
                                                                        
                                                                    