काजा की सोनू और बटवार के अभिनव ठाकुर भी है उत्साहित.
जयपुर. डिजिटल बाल मेला द्वारा आयोजित, एल.ई.सी द्वारा प्रायोजित बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत बच्चों की वीडियो एंट्रीज़ आनी शुरू हो चुकी है. जहाँ एक ओर बिहार की सृष्टि रानी ने अपनी वीडियो एंट्री भेजी वही हिमाचल के अभिनव ठाकुर और सोनू ने भी अपनी एंट्री भेजी.
इन एंट्रीज़ में इन बच्चों ने शिक्षा, बेरोज़गारी, और स्वछता पर अपनी बात रखी और बताया की अगर वह अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते है या सरकार का हिस्सा बनेंगे तो जनता के लिए क्या काम करेंगे. बता दें की जहाँ एक ओर सृष्टि रानी बिहार के मोतिहारी जिले की निवासी है वही सोनू हिमाचल के काजा जिले के राजकीय वरिष्ठ विधालय की 10वी कक्षा छात्रा है. अनुभव सिंह भी हिमाचल से ही आते है वह सरस्वती विद्या निकेतन हाई स्कूल बटवार की कक्षा 10वीं में पढ़ते है.
गौरतलब है कि बच्चों की सरकार कैसी हो? अभियान के तहत 12 जून को शिमला विधानसभा बाल सत्र का आयोजन होगा. इसमें देश भर से चुने गए 68 बच्चे भाग लेंगे, सत्र में हिस्सा लेने वाले बच्चों का भेजी गयी वीडियो एंट्रीज़ के द्वारा ही चुना जाएगा.