 
                        
        एसपी ने किया 3 बदमाशों पर इनाम घोषित
धौलपुर। एसपी मनोज कुमार ने गुरुवार शाम बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर इनाम की घोषणा की है। एसपी द्वारा जारी किए गए आदेशों में दो बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है। वहीं, तीन नए बदमाशों पर इनाम की घोषणा की गई है। एसपी द्वारा जारी किए गए आदेशों में मुरैना मध्य प्रदेश के रहने वाले बदमाश परवीन उर्फ प्रवीण रमेश कुशवाहा पुत्र निवासी पिपरासा थाना सिविल लाइन पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी पर महिला थाने में दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के साथ मध्य प्रदेश में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। नए बदमाशों में फूलों पत्नी नरेश कुशवाहा निवासी कुनैन का पूरा थाना जौरा जिला मुरैना मध्य प्रदेश के खिलाफ महिला थाने में पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज होने पर 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इसके साथ ही धौलपुर जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र के रहने वाले आकाश पुत्र बाबूलाल पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने की वजह से 2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।एसपी द्वारा नए बदमाशों पर इनाम घोषित किए जाने के साथ ही 500-500 रुपए के दो इनामी बदमाशों पर इनाम की राशि बढ़ाई गई है। एसपी द्वारा जारी किए गए आदेशों में सीताराम पुत्र रामविलास निवासी बहूपुरा और शिवम उर्फ श्रीनिवास पुत्र भगवान सिंह निवासी पुरैनी थाना सैंपऊ इनाम की राशि बढ़ाकर 2 हजार रुपए की गई है।
     
                                                                        
                                                                    