 
                        
        जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष स्वच्छता अभियान का आगाज
बालेतरा। जिले के सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता को लेकर सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई।
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के आदेशों की अनुपालना में सोमवार से जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेशवर सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्वच्छ हो, के उदेश्य को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान शुरू किया।
इसी क्रम में बालोतरा विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने ग्राम पंचायत रामसीन, मूगड़ा एव उमरलाई का अवलोकन किया। उन्होने दूषित पानी एकत्र होने वाली जगहों पर उनका ट्रीटमेंट करने, कचरे को उचित जगह संग्रहित कर निस्तारण करने, सड़क के आसपास उगी झाड़ियों को कटवाकर कर यातायात को सुगम बनाने, सार्वजनिक शौचालयों का नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
उन्होने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के अभियान के साथ जुड़कर अपने गांव को स्वच्छ बनाने की मुहिम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए पोलीथीन के प्रयोग से बचें। कपड़े के थैले का प्रयोग करें।
 
                                                                        
                                                                    