Dark Mode
नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में विशेष सफाई अभियान प्रारंभ

नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों में विशेष सफाई अभियान प्रारंभ

मदनगंज किशनगढ़। निर्देशक विशेष सफाई अभियान शुरूएवं स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान जयपुर के आदेश की पर आयुक्त के निदेशानुसार नगर परिषद किशनगढ क्षेत्र में मंगलवार से विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। जिसके अन्तर्गत परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विशेष टीम बनाये जाकर विशेष सफाई व्यवस्था करवाई गई। जिसमे सुबह की शिफट मे वार्ड 27, 28, 32, 34, 42 तथा दोपहर शिफट मे वार्ड 52, 44, 45 मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया। शहरी क्षेत्र मे अच्छी सफाई व्यवस्था हो सके इसके लिये परिषद स्तर पर टीम का वार्ड वाईज गठन किया गया। जिसमे संदिप यादव अधिशाषी अभियन्ता को प्रभारी नियुक्त किया गया। भीमसिह मीना कनिष्ठ अभियन्ता, लेखराज बैरवा कनिष्ठ अभियन्ता, नवीन खत्री कनिष्ठ अभियन्ता, मुकेश लखन स्वास्थ्य निरीक्षक, मनोज रणवा स्वास्थ्य निरीक्षक, तनवीर, विजेन्द्र, ऋषभ चौहान, चांदमल, राजेश जमादार, गोपाल, राजेन्द्र, दिनेश टांक जमादार व वार्ड मे सभी जमादार लगे हुये है तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है एवं सफाई सफाई के लिये लोगो को भी जागरूक किया जावेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!