Dark Mode
ग्राम पंचायत सेमलिखाम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

ग्राम पंचायत सेमलिखाम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन

झालावाड़। ग्राम सभा संचालक शिवम पाटीदार ने बताया की मुख्यमंत्री पौधरोपण अभियान के अंर्तगत ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत मुख्यालय मैं रखा गया। शिवम पाटीदार ने बताया की सरपंच गिरिराज शर्मा की अध्यक्षता ओर कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदित्य शर्मा की मोजुदगी मैं , विशेष ग्राम सभा रही। साथ ही सभी ग्राम वासियों को कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदित्य शर्मा ओर शिवम पाटीदार द्वारा पोधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया गया ओर इसी प्रेरणा से सभी ग्राम वासियों ने भी संकल्प लिया की ग्राम पंचायत द्वारा जो इस वर्ष 1000 पौधे लगाएंगे उनकी भी देख रेख करते हुऐ अपने अपने घरों के पास अपने अपने खेत खलियानों मैं, पोधा रोपण का कार्य भी हम अलग से करेंगे,, शिवम पाटीदार ने बताया की आज से दो वर्ष पूर्व भी इसी तरह मुहिम चलाई गई। जिससे ग्राम वासियों ने भी सहयोग किया,, ग्राम सेमलीखाम वासियों ने पूरी चरागाह पहाड़ी पर तार फेंसिंग की गई जिसके चलते आज दो साल मैं लगभग 2000 पौधे चल रहे हे बहुत सारे पौधे वृष बनने की कगार पर हे,, वहीं आज कनिष्ठ तकनीकी सहायक आदित्य शर्मा द्वारा ग्राम पंचायत के चारो गांव में मनरेगा के 9 कार्यो का निरक्षण भी किया,,, साथ हि शिवम पाटीदार की हर साल एक न्यू पहल करने जैसे परिंडे बांधना।। पक्षी घर बनवाना,, ओर रोज प्रतिदिन उनमें पाणी ओर दाने की व्यवस्था करवाना,, साथ ही भामशाह सहयोग से पोधा रोपण का अच्छा कार्य करवाने पर ग्राम सभा मैं प्रशंसा हुई

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!