Dark Mode
इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरन्टी योजना पर विशेष व्याख्यान

इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरन्टी योजना पर विशेष व्याख्यान

 

जयपुर। गुरूवार को महात्मा गांधी इन्स्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एण्ड सोशल साइन्सेज  परिसर में टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज, मुम्बई के प्रो. अश्विनी कुमार का अरबन पुअर एण्ड राइट टु वर्क इन राजस्थान विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। उन्होंने कहा  कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा एक बेहतरीन एवं व्यापक 'विजन' के साथ राज्य में शहरी बेरोजगारी को दूर करने के लिए 'इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरन्टी योजना' प्रारम्भ की गई है। यह योजना गांधीजी के गरीब एवं गरीबी के चिन्तन को एक्शन मॉड में लाकर बनाई गयी है।
 
 उन्होंने कहा कि जब नरेगा का नामकरण करने के सम्बन्ध में  चर्चा हुई तो  इसी कारण से गांधी के नाम का चयन किया गया। यह योजना विश्व की सबसे वृहत्त 'पब्लिक इम्प्लोयमेंट योजना है। जिस प्रकार ग्रामीणों को रोजी रोटी के संकट से उबारने के लिए यूपीए सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी महात्मा गांधी नरेगा योजना ने सम्बल प्रदान किया। उसी प्रकार शहरी क्षेत्रों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सम्बल प्रदान करने के लिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना राजस्थान में के रूप में लागू की गई। 
 
 प्रो. अश्विनी कुमार ने देश एवं प्रदेश के आकड़ों का विस्तृत विवेचन करते हुये इस योजना की प्रासंगिकता को वर्तमान संदर्भ में रेखांकित किया। उनका कहा  कि इस योजना के केन्द्र में असमानता, जेन्डर, अल्पसंख्यक एवं दलितों को विशेषरुप से रखना है।   राजस्थान के समान केरल, उडीसा, तमिलनाडू जैसे राज्यों में भी इस तरह की योजनाएं प्रारम्भ की जा रही हैं। 
 
महात्मा गांधी इन्स्टीट्यूट ऑफ गवर्नेन्स एण्ड सोशल साइन्सेज जैसे संस्थानों में इस क्रम में 'वोकेशनल कोर्सेज' को प्रारम्भ किये जाने की आवश्यकता है।
 
सत्र की अध्यक्षता करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. बी.एम. शर्मा ने कहा कि प्रो. अश्विनी कुमार का सम्पूर्ण व्याख्यान डेटाबेस रिसर्च के आधार पर है। उन्होंने  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार संस्थान में परम्परागत अकादमिक कोर्सज के साथ ही  नये पाठ्यक्रम जैसे 'पब्लिक पॉलिसी एण्ड गांधीयन गवर्नेन्स', 'वॉटर गवर्नेन्स' तथा 'एनवॉयरमेण्ट गवर्नेन्स जैसे विषयों पर सर्टिफिकेट, डिप्लोमा तथा डिग्री कोर्सेज प्रारम्भ किये जाने पर बल दिया। साथ ही यह भी कहा कि टाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइन्सेज तथा अजीम प्रेमजी संस्थान के साथ मिलकर गांधी तथा भारतीय राजनीति एवं शासन से जुड़े विषयों पर कोर्सेज चलाये जायेगें । प्रारम्भ में प्रो. संजय लोढा ने अतिथियों का स्वागत किया और प्रो. विकास नौटियाल ने व्याख्यान की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति अरुण द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रो. सौमित्रनाथ झा ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!