
विशेषाधिकारी (पुलिस)विनीत कुमार बंसल ने पदभार ग्रहण किया
फलोदी . राज्य सरकार द्वारा नवघोषित फलोदी जिले के लिये नियुक्त गये गये विशेषाधिकारी (पुलिस)विनीत कुमार बंसल ने रविवार को सुबह 10 बजे फलोदी पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। बंसल जोधपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रेफिक के पद से स्थानांतरित होकर फलोदी आये है।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक फलोदी रामकरण सिंह मलिंडा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर विशेषाधिकारी बंसल का अभिनंदन किया तथा फलोदी थाने के हैड कांस्टेबल दुर्गसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर पर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ फलोदी के महासचिव अशोक कुमार मेघवाल ने भी बंसल का माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए विशेषाधिकारी बंसल ने कहा कि वो शीघ्र ही फलोदी क्षेत्र में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून-व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लेगें तथा राज्य सरकार एवं पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार फलोदी में जल्द से जल्द जिला पुलिस प्रशासन का कार्य व्यवस्थित रूप से शुरू हो इसके लिये प्रयास करेंगे। इसके अलावा संगठित अपराधों, मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त एवं जुए सट्टे की रोकथाम, चोरियों पर अंकुश लगाना तथा पुरानी चोरियों का खुलासा करने एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। वर्ष 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी विनीत कुमार बंसल सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले है। बंसल को वर्ष 2020 में आरपीएस से आईपीएस में पदोन्नत किया गया। ज्ञात रहे राज्य सरकार नवघोषीत फलोदी जिले को जल्द ही सभी जिलास्तर के कार्यालय स्थापित करने के लिए प्रयासरत है।