Dark Mode
S.S. आदर्श में स्कूली शिक्षा के साथ साथ प्री फाउंडेशन ,

S.S. आदर्श में स्कूली शिक्षा के साथ साथ प्री फाउंडेशन ,


पदमपुर .  आदर्श विद्यालय में फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ होने पर विद्यार्थियों को मिलेगी बड़ी राहत , विद्यालय डायरेक्टर ओमप्रकाश कलियां व चेयरमैन अशोक कुमार कलियां के कुशल नेतृत्व में बोर्ड परीक्षा परिणामों में अपार सफलता के  एस.एस. आदर्श विद्यालय  समिति ने विद्यार्थियों के हित में बड़ा सकारात्मक  कदम उठाते हुए  शहरी व ग्रामीण आंचल में  अभिभावकों की मांग पर  फाउंडेशन कोर्स व प्री  फाउंडेशन प्रारम्भ करने का  स्वागत किया गया I फाउंडेशन कक्षाएं 1 अगस्त 2023 से प्रारम्भ होगी।    ओमप्रकाश कलिया व  अशोक कलिया ने बताया कि फाउंडेशन  की कक्षाएं हिन्दी व अंग्रेजी दोनो माध्यमों में लगाई जाएगी। कक्षा 6वीं से 10 वीं तक के बच्चों के लिए प्री फाउंडेशन   व 11वीं के विद्यार्थियों के लिए फाउंडेशन कोर्स  निःशुल्क रहेगा। इस हेतु  सर्वश्रेष्ठ फाउंडेशन फैकल्टी समिति द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। अब श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ दोनों जिलो के बच्चों को बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। श्रीगंगानगर जिलें के बच्चों के लिए गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, करणपुर, केसरीसिंहपुर, चूनावढ़ अरायण, माणकसर डाबला, बीझबायला, रिडमलसर, गणेशगढ़ आदि स्थानों के लिए स्कूल वाहन की व्यवस्था की गई है।  कक्षाएं स्कूली शिक्षा के साथ-साथ संचालित की जायेगी जिससे स्कूली शिक्षा के साथ साथ विद्यालय के - छात्र / छात्राएं 12वीं के पश्चात उच्च प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, JEE, AIIMS, ICAR, JET, STSE, NTSE आदि की तैयारी सुचारु रूप कर पायेगें।  

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!