 
                        
        स्टांप वेंडर और डीड राईटरर्स ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बहरोड़। समस्त स्टांप वेंडर और डीड राईटरर्स तहसील परीसर बहरोड़ ने मांगों को लेकर तहसीलदार द्वारका प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि राज्य सरकार ने स्टांप मोबाईल एप से बेचने के आदेश जारी किये हैं। मुद्रांक विक्रेताओं को एप के माध्यम से विक्रय करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी मुद्रांक विक्रेताओं व डीड राइटर्स की मांग है कि मोबाइल एप के माध्यम से विक्रय करने के प्रदेश सरकार के पायलट प्रोजेक्ट वापिस लिए जाने तथा स्टांप विक्रेताओं द्वारा अर्जित स्टांप कर की राशि बैंक में जमा नहीं करवा कर, सीधे ई ग्रास के माध्यम से राजकोष में जमा करने तथा फिजिकल स्टांप में कमीशन काटकर राशि जमा की तरफ ही ई ग्रास में भी कमीशन काटकर राशि राजकोष में सीधे जमा कराने का आदेश पारित किया जाए। इस दौरान प्रदीप, पवन कुमार मांडिया, राकेश सिंह, महेश कुमार यादव, सुंदर लाल सैनी, विनोद कुमार, महेंद्र कुमार, आरडी दोचानिया, कन्हैयालाल, सत्यवीर सैनी आदि स्टाम्प वेंडर एवं डीड राइडर्स मौजूद रहे।
 
                                                                        
                                                                    