Dark Mode
इन्क्यूबेटर सेन्टर में स्टार्टअप कॉनक्लेव का हुआ आयोजन

इन्क्यूबेटर सेन्टर में स्टार्टअप कॉनक्लेव का हुआ आयोजन

कोटा । आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेटर सेन्टर में एक दिवसीय स्टार्टअप कॉनक्लेव का आयोजन सोमवार को शहीद हेमू कालानी भवन परिसर में किया गया, जिसमें दो पैनल डिस्क्शन हुए। स्टार्टअप में पूरे देश से आए हुए इन्वेस्टर्स तथा कुछ सफल स्टार्टअप फाउंडर ने भाग लिया।
उप निदेशक इन्क्यूबेटर सेन्टर मनोज कुमार मीना ने बताया कि ग्रोथकैप वेंचर के पार्टनर प्रतीक अग्रवाल, एम स्ट्रेटजी के मंदार जोशी, फर्स्टचैक बाई फेब्सी की यामिका मेहरा, इमेजिन एक्सपी के चिन्मय राजवंशी ने कार्यक्रम में भाग लिया। 20 चुने हुए स्टार्टअप ने इन्वेस्टर्स के सामने पिच किया। जिसमें 5 स्टार्टअप फाइनल चुने गए। कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स ने बताया कि स्टार्टअप फाउंडर का मार्केट फिट होना बहुत जरूरी है। अपने आइडिया के लिए वाईट स्पेस देखें और संचालन करें। कार्यक्रम में आईस्टार्ट प्रोग्राम के लिए अमित पुरोहित ने सरकार के द्वारा स्टार्टअप को दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!