 
                        
        प्रदेश सहप्रभारी अमृता धवन के टोंक पहुँचने पर किया स्वागत
टोंक : एआईसीसी राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस संगठन प्रभारी ओर पूर्व एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष अमृता धवन पहली बार टोंक पहुँची अजमेर से टोंक आते समय वीटी होटल झिराना में डॉ प्रदीप चौधरी पूर्व प्रदेशमहासचिव एनएसयूआई राजस्थान ओर प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान प्राईवेट नर्सेज़ एसोसिएशन ने माला साफ़ा पहनाकर गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया ओर राजनीतिक विषयों पर चर्चा की डॉ प्रदीप चौधरी ने बताया की इस मोके पर भागचंद चौधरी, कुलदीप डारडा हिन्द,संदीप आचरा, अजय खोड़,रतिराम, लोकेश ,मनीष, सूरज कुलदीप,बुद्धिप्रकाश आदि युवा मोजूद रहे
 
                                                                        
                                                                    