
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों का किया स्वागत
रतनगढ़ । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नवनिर्वाचित प्रदेशकार्यकारणी के सदस्यों का बीकानेर से जयपुर जाते समय संगम चौराहे पर स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष रमेशचंद्र पुष्करणा ने संगठन के संघर्ष की रूपरेखा बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 11सूत्री मांगपत्र की अनदेखी के कारण जून माह में सभी उपशाखाओं में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। जून के प्रथम सप्ताह में जयपुर में प्रेस वार्ता रखी जाएगी।15 जुलाई से जयपुर में क्रमिक धरना दिया जाएगा। सितम्बर माह में विशाल रैली आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संपतसिंह ,अरुणा शर्मा,महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, धनश्यामचंद्र, राधाकृष्ण पीपलवा, मनोज सारस्वत, राममनोहर स्वामी,राजेश कौशिक ,अशोक वर्मा, पंकज पीपलवा, परमेश्वर माली आदि उपस्थित थे।