
पीपाड़ शहर से हरिद्वार के लिए स्लीपर कोच बस सेवा शुरू की राज्य सरकार ने
पीपाड़ शहर। राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए अनुबंध पर निजी बसों को भी लगाकर यात्री बस सेवा शुरू की गई है।इसी के तहत पीपाड़ शहर से हरिद्वार के लिए शनिवार से स्लीपर कोच बस सेवा शुरू होने से शहर के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियो को राहत मिलेगी। शहर के मिनी बस स्टैंड से स्लीपर कोच बस हरिद्वार के लिए दोपहर 12.15 बजे रवाना हुई जो वाया बोरुंदा, मेड़ता, पुष्कर, अजमेर, जयपुर,मेरठ, मुजफ्फरनगर, रूड़की होते हुए अगले दिन हरिद्वार सुबह 6 बजे पहूचेगी।बस संचालक अशोक पारीक गगराना ने बताया कि यही बस वापसी दोरान हरिद्वार से दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी व स्लीपर कोच बस सेवा का नियमित संचालन भी होगा।