भीम आर्मी की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित
कुचामन सिटी. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार युधिष्ठिर मार्ग योजना भवन सी स्कीम के पास स्थित प्रदेश कार्यालय में भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी ,भीम आर्मी स्टूडेंट्स फेडरेशन ,मिशन -78 भीम के सभी प्रदेश स्तरीय व जिलाध्यक्ष स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। इसमें आगामी चुनावों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में दिल्ली से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व हरियाणा के प्रदेश प्रभारी हिमांशु वाल्मीकि शामिल हुए। बैठक में पार्टी और संगठन के प्रदेश पदाधिकारियों सहित जिलाध्यक्षों से फीडबैक लिया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु वाल्मीकि ने कहा कि ख़ुद को दलितों की हितेषी कहने वाली कांग्रेस सरकार आज हमारे हकों को खाने का काम कर रही है। लेकिन यह कांग्रेस यह मत भूलना कि अब हमारा समाज जाग रहा है। हिमांशु वाल्मीकि ने कहा कि राजस्थान में 2018 में आन्दोलन को लेकर कांग्रेस सरकार ने हमारे युवाओं पर जो फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे वो आज तक वापस नहीं लिए गए। आजाद समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष प्रोफेसर राम लखन मीणा ने कहा कि आज किसी भी भर्ती सही तरीके से नहीं हो रही है। हर भर्ती का पेपर लीक हो रहा है, जिसमें सरकार के मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं । किंतु गहलोत सरकार राजस्थान के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। अगर 2023 चुनाव में आजाद समाज पार्टी की हिस्सेदारी रहेंगी तो राज्य के हर युवाओं को रोजगार मिलेगा। आज महिलाएं भी सुरक्षित नहीं है गत दिनों उदयपुर में पूजा भील के दस टुकड़े करके मारा गया। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी सत्यपाल चौधरी ने कहा कि आज किसानों की सोचने वाला कोई नहीं है जो कम्पनियों द्वारा निर्मित सामग्री है उसका मुंह मांगा रेट लिया जा रहा है। लेकिन किसान की फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा है। आज तक जितेन्द्र मेघवाल ओमप्रकाश रैगर कार्तिक भील इन्द्र मेघवाल के परिवार को न्याय नहीं मिला। यह कांग्रेस सरकार मूकदर्शक बनी है। मुख के पीछे मनुवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी अनिल धेनवाल ने बताया कि आज राजस्थान में बहुमत होने के बावजूद सबसे ज्यादा परेशानी हमारे समाज को झेलनी पड़ रही है क्यों साहब कांशीराम कहा करते थे कि जिनकी सत्ता में हिस्सेदारी नहीं होती उनकी सुनवाई कहीं नहीं होती है। जब ओमप्रकाश रैगर के परिवार से मिलते हैं तो उस मां को जबाव देने के लिए शब्द नहीं बचते हैं। उस विकलांग पिता को क्या जवाब दें। नागौर के जिलाध्यक्ष विक्रम प्रसाद जोया ने कहा कि हमारे क्षेत्रो में ज़्यादातर लोग किसान है। अगर सरकार में हमारी हिस्सेदारी रहेंगी तो नहर का पानी लाने को लेकर काम करेंगे। सरकार आज एक तरफ महंगाई राहत कैंप लगा रहीं है लेकिन आज से 10 महीने पहले गरीब परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा से हटाएं थे। आज तक उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह तानाशाही सरकार सिर्फ पोस्ट व विज्ञापनों पर ही गरीबों का भला करने कह रही है बल्कि धरातल पर गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। बैठक में मिशन 78 के प्रदेश संयोजक मोहन लाल बैरवा, अनुशासन समिति के प्रदेश संयोजक अमरचंद हरसोलिया, प्रदेश महासचिव संजय वाल्मीकि, मुकेश बैरवा, इंजि. राम पाल भारतीय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रोफ़ेसर करतार सिंह, शोएब खान सहित अन्य पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।