 
                        
        राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की राज्य स्तरीय वीसी आयोजित
श्रीगंगानगर। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की राज्य स्तरीय वीसी सोमवार को आयोजित की गई। वीसी की अध्यक्षता उपनिदेशक जनरल एण्ड स्टेट कोर्डिनेटर प्रशांत मित्तल एवं एसआईओ जितेन्द्र कुमार वर्मा ने की। राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट्स की प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात वीसी में जिला स्तरीय अधिकारियों से सॉफ्टवेयर डवलेपमेंट प्रगति पर चर्चा की गई। श्रीगंगानगर की ओर से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी परमजीत सिंह ने सिंचाई मित्र, बाराबंदी, पोस्टल बडी, इलेक्शन बडी, पीडीएमएस, कृषि मित्र एवं लर्न पंजाबी प्रोजेक्ट की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
 
                                                                        
                                                                    