 
                        
        महादेव सिंधी नेत्र चिकित्सालय में अत्याधुनिक मशीनरी का विधिवत शुभारंभ
पिलानी .  शेखावाटी आँचल मैं पिलानी शिक्षा नगरी में गत 37 वर्षों से नेत्रदान महादान को सर्वप्रिय मानते हुए सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। सिंधी परिवार के परिजनों के द्वारा आज से 37 वर्ष पूर्व जनता की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए। उदार मना समाजसेवी स्वर्गीय श्री महादेव सिंधी जी की पुण्य स्मृति में महादेव सिंधी  नेत्र चिकित्सालय की स्थापना की गई। यह चिकित्सालय सिंधी मेमोरियल चैरिटी ट्रस्ट मुंबई द्वारा संचालित किया जाता है ।ट्रस्टी के कुशल मार्गदर्शन में सर्वोपरि  श्री हरिप्रसाद सिंधी, श्री बेनी प्रसाद सिंघी जी श्री अरुण सिंघी जी ,अनिल सिंधी, अतुल सिंधी ,अक्षित कुमार सिंधी के कुशल मार्गदर्शन में अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रमोद कुमार सहगल के कुशल मार्गदर्शन में प्रतिदिन 200 मरीज लाभान्वित होते हैं ।जहां अभी तक 55000 रोगियों को ऑपरेशन के माध्यम से लाभान्वित किया गया ।वही लगभग तेरा लाख 22000 रोगियों को अस्पताल की सेवाओं से लाभ मिला ।अस्पताल परिसर में 570 कैंप लगाकर शेखावाटी क्षेत्र के लोगों को निशुल्क उपचार की सुविधा का लाभ दिया गया ।वर्तमान में महादेव सिंधी नेत्र चिकित्सालय प्रांगण में चिकित्सा सेवाओं में सुविधाओं का विस्तार करते हुए संपूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में प्रथम अत्याधुनिक कंप्यूटराइज लेटेस्ट अमेरिकन टेक्नोलॉजी की ओ सी टी मशीन का विधिवत पूजा अर्चना कर अस्पताल के ट्रस्टी अनिल सिंधी ,अतुल सिंधी एवं श्री अक्षित सिंधी सह परिवार पहुंचकर विधिवत ततियि फागुन वदी शुभारंभ किया गया ।अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार सहगल ने बताया कि इस आधुनिक कंप्यूटराईसड मशीन की सुविधा अस्पताल में प्रारंभ होने से नेत्र रोगियों को जांच के लिए अब महानगरों जैसे बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा ।इस क्रम में अस्पताल में अत्याधुनिक माइक्रोस्कोप वं अल्ट्रासाउंड आंखों की सोनोग्राफी अत्याधुनिक मशीन की सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया जा रहा है। जिससे आंख के रोगियों को एक छत के नीचे आंख संबंधी सभी सुविधाएं का लाभ मिल सकेगा ।अस्पताल के डॉक्टर अंकित खुलर, डॉक्टर , डा अमिताभ चक्रवर्ती,डा पंकज कटारिया ने बताया कि यह सुविधा उपलब्ध होने पर आंखों के इलाज एवं जांच एक मील का पत्थर साबित होंगी ।मशीन के द्वारा आंख की जांच करने पर रेटिना की हर बीमारी का पता लगाया जा सकेगा भविष्य में अंधता निवारण जैसी महाबीमारी से निपटने के लिए इस तरह की मशीनों से उच्च स्तरीय जांच में लाभ मिल पाएगा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जांच करवाने वाले रोगियों को कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा । अस्पताल परिसर में गत 15 वर्षों से दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बसंत शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में दंत रोगियों को नियमित रूप से सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित किया जा रहा है अत्याधुनिक मशीनरी सुविधाओं से सुसज्जित दंत चिकित्सालय महादेव सिंधी नेत्र चिकित्सालय के भवन के प्रथम विभाग पर सभी सुविधाओं के साथ सेवाएं प्रदान की जा रही है। संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए गोविंद राम सैनी, भंवर लाल स्वामी ,बृजमोहन सैनी, विनय गोड, पार्षद महेश सैनी, फूलचंद सैनी, समस्त अस्पताल के कर्मचारी गण एवं नर्सिंग स्टाफ कर्मचारियों ने
     
                                                                        
                                                                    