Dark Mode
यूथ कांग्रेस की प्रदेश की पहली संभाग स्तरीय बैठक कोटा में आयोजित

यूथ कांग्रेस की प्रदेश की पहली संभाग स्तरीय बैठक कोटा में आयोजित

आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी पर जोर

कोटा. यूथ कांग्रेस की संभाग स्तरीय कार्यशाला कोटा में शनिवार को आयोजित की गई जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष व कोटा संभाग प्रभारी पूजा भार्गव ने यूथ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही उन्होंने राजस्थान में आगामी विधानसभा को लेकर युवक कांग्रेस के महत्व को भी बताया। उन्होंने यूथ कांग्रेस कार्यकतार्ओं को अवगत कराया कि किस तरह से आगामी चुनाव में कार्य किया जाएगा। वहीं युथ कांग्रेस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया।  प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूजा भार्गव ने बताया कि संभागीय स्तरीय यूथ कांग्रेस के नए पदाधिकारी विधानसभा के पदाधिकारी, जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही 10, 11 एवं 12 जुलाई को बेंगलुरु में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय स्तरीय युवा अधिवेशन में राजस्थान से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंचे इसका भी आह्वान किया गया है। इसके लिए टीम तैयार की गई है जो लोगों को मोटिवेट कर वहां तक लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस से नई पीढ़ी जुड़े इसके लिए भी काम किया जाएगा वही हर बूथ पर महिलाओं की भागीदारी बढे इसके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

- यूथ जोडो बूथ जोडों अभियान के तहत हर बूथ पर कार्यकर्ता रहेगा तैनात
 यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के तहत हर जिले में हर बूथ पर कार्यकर्ता नियुक्त होंगे साथ ही महिला यूथ को भी इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। शहर जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डू ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। कोटा में संभाग स्तरीय बैठक के दौरान भी युवाओं की भागीदारी, कांग्रेस के उद्देश्य, राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से युवाओं को अवगत कराना सहित कई विषयों पर चर्चा की गई है। वही तीन दिवसीय आवासीय शिविर जो बेंगलुरु में आयोजित किया जा रहा है उसमें देश भर के 10 हजार से भी अधिक युवा कार्यकर्ता भाग लेंगे जिसमें राजस्थान से भी सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी वहां पहुंचेंगे। कोटा शहर व ग्रामीण से भी लोगों से इस संदर्भ में चर्चा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के सिंबल पर टिकट लेने वालों के साथ काम करेगा। इस अवसर पर कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ के युवा कार्यकतार्ओं ने इस संभाग स्तरीय बैठक में भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश संयोजक विजय सिंह राजू ने कहा कि बेंगलुरु अधिवेशन के साथ ही आने वाले चुनाव में यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात किया जाएगा इसके लिए हर बूथ पर पांच-पांच ऊजार्वान कार्यकतार्ओं की नियुक्ति की जाएगी, ताकि विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण रह सके। बैठक m प्रभारी राकेश मीणा, विजय सिंह राजू प्रदेश महासचिव इशान अंसारी, गिर्राज धाकड, गिराज मीणा, हेमंत गुर्जर, साहिल रिजवी,कोटा देहात अध्यक्ष रवि प्रताप पनाहेड़ा बूंदी जिलाध्यक्ष निशांत नुवाल, बारां जिला अध्यक्ष यश जैन, यासीन कुरेशी, मोहम्मद जुबेर, कृष्णा सिंगोर, राजेश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!