 
                        
        आपराधिक घटनाओं का खुलासा करने पर थाना प्रभारी भास्कर का किया सम्मान
वैर .  आज थाना परिसर में सीएलजी ( कम्युनिटी लाइजिंग ग्रुप ) की  बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने की,   बैठक में  व्यापारियों तथा कस्बे व ग्रामीण अंचल के गणमान्य नागरिकों मौजूद रहे  । बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर सराहना की । कस्बे में व थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व विगत दिनों आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश करने पर व्यापारियों ने थाना अधिकारी व थाना स्टाफ का माला,साफा पहनाकर सम्मान किया । बजट में वैर के मेन बाजार में पुलिस चौकी की घोषणा पर उपस्थित सभी सदस्यों ने माननीय केबिनेट मंत्री भजन लाल  जाटव का आभार व्यक्त करते हुए मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया । सीएलजी  सदस्यों में व्यापारी नेता नीरज गर्ग,महेश गोयल, सुनील शर्मा(सत्यम) लखनपुर,लोकेश कोठारी,जलसिंह सैनी,सतीश जैन,बुद्धा सरपंच राजगढ़, रायपुर सरपंच उदयसिंह पोहिया, विक्रम धाकड़,हजारी लाल नगाइच,अलीम खांन,आदि गणमान्य लोग मौजूद थे ।
     
                                                                        
                                                                    