 
                        
        टैरिफ के खौफ से उबरा शेयर बाजार, अब रिकवरी मोड में
ट्रंप टैरिफ के वार से भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को उबरते हुए रिकवरी मोड में आ गया है। सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस बड़ी गिरावट के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 350 अंक का उछाल देखने को मिला है। सोमवार को सेंसेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद मंगलवार को 1200 अंक का उछाल देखने को मिला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कान निफ्टी 350 अंक ऊपर आया है। वहीं टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।
 
                                                                        
                                                                    