 
                        
        फलोदी में तूफानी बारिश मौसम में छाई ठंडक, विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाई
फलोदी .   शहर सहित उपखण्ड के कई गावों  में रविवार  को तेज हवाओं के साथ तूफानी बारिश  हुई जिस कारण क्षेत्र में कई जगह पर विद्युत पोल ओर तार टूट जाने से विद्युत सप्लाई में निरन्तर बाधा बनी रही। आज 36 .8 मिमी बारिश समाचार लिखे जाने तक दर्ज की गई, इस बारिश के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई आजका अधिकतम तापमान 36.2 तथा न्यूनतम 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। 
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि फलोदी शहर सहित उपखण्ड के अधिकांश हिस्सों में रविवार से अगले 4 दिन तक बारिश और तूफान का मौसम रहेगा। इसी के चलते मौसम विभाग ने इसके लिए जोधपुर जिले में  ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इस दौरान कई हिस्सों में 50 से 60 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवाएं चलना भी बताया था । आज रविवार  सुबह की उमस भरी गर्मी के बाद दोपहर दो बजे अचानक काले बादल छा गए और पूरे शहर में घना अंधेरा छा गया , मानो ऐसा लग रहा था कि दिन में ही रात हो गई है । नौतपा में तेज गर्मी की बजाय इस बार लगातार बारिश हो रही है। फलोदी में आज हुई तेज तूफानी बारिश के कारण पशु, पक्षियों को काफी परेशानी हुई। बारिश के कारण बिजली सप्लाई पर भी गहरा संकट रहा आज पूरे दिन बिजली सप्लाई में बाधा बनी रही। डिस्कॉम कर्मी देर शाम तक बिजली व्यवस्था चालू करने के लिए मशक्कत करते रहे । आज दोपहर में शुरू हुई बारिश का दौर देर शाम तक रुक रुककर जारी रहा।  
मौसम विभाग की माने तो एक सप्ताह में 7 डिग्री तक तापमान गिरेगा, मौसम विभाग के अनुसार 31 मई तक जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद भी बादलों का मौसम रह सकता है। इस सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
     
                                                                        
                                                                    