Dark Mode
अमृतवाणी सत्संग कार्यक्रम में भी भजनों की सरिता

अमृतवाणी सत्संग कार्यक्रम में भी भजनों की सरिता

फलोदी। शहर स्थित वेद भवन परिसर में  अमृतवाणी सत्संग मण्डल परिवार फलोदी  की नियमित सत्संग द्वारा रविवार को सुबह गणेश वंदना अलसी व्यास व गुरु वंदना किशन प्यारी कल्ला के द्वारा करने के साथ की गई। 
 
      कार्यक्रम में भजन हरिगोपाल पुरोहित, रमन लाल व्यास, जयप्रकाश गुचीया, चंपालाल गुचीया, रीतिका शर्मा, संतोष मेवाडा द्वारा प्रस्तुत किये गए।
अमृतवाणी पाठ चंपालाल गुचीया पुरोहित मुकेश थानवी, राजू पुरोहित चस्मेवाले के साथ साथ सभी भक्तों ने सामूहिक किया गया। 
         ज्ञात रहे वेद भवन मे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन भी चल रहा है भागवताचार्य पूज्य रोहित दासजी ने आशीर्वाद वचनो मे अवगत कराया की कलियुग केवल नाम आधारा है इसलिए अमृतवाणी का जो नित्य पाठ करता है उसके जीवन की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है और कुछ करने की जरूरत नही रहती। सत्संग मे इश्वरदास जी महाराज के जन्म दिवस की सभी भक्तों को बधाई दी गई। सत्संग मे भतु भा पंचारिया, दीनदयाल जोशी, देवकिशन पंचारिया, जेठमल पंचारिया ,सीताराम गुचीया, संतोष जोशी, फुसराम जिनगर ,नंदकिशोर व्यास,  गवरा देवी व्यास ,जयश्री ,प्रकाश छंगाणी, जयप्रकाश व्यास ,बाबूलाल कल्ला सहित  कई भक्तजन ने सत्संग का लाभ लिया। 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!