श्री सीमेंट के खिलाफ धरना 124 दिन भी जारी
नवलगढ़ . नवलगढ़ क्षेत्र के ग्राम गोठड़ा के श्री सीमेंट संघर्ष समिति गोठड़ा द्वारा श्री सीमेंट कंपनी के खिलाफ विभिन्न मांगों को लेकर 124 वे दिन भी धरना जारी रखा मंगलवार को कंपनी के साथ लगातार दूसरे दिन भी वार्ता हुई श्री सीमेंट संघर्ष समिति द्वारा मुकेश खेरवा ,बलवीर काली रावणा सुरेश काली रावणा ,कुंभाराम यादव ,नरेंद्र शेखावत को वार्ता के लिए नामांकित किया वार्ता के पश्चात राजाराम खटकड़ ने बताया कि कंपनी प्रबंधक ने धरने पर उपस्थित किसानों के नाम मांगे हैं लेकिन वार्ता नकारात्मक ही रही इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य प्रताप पूनिया ,श्रीचंद काली रावणा ,कैप्टन गोकुल सिंह ,कैप्टन नंदलाल यादव हरलाल जी पीटीआई ,चिमनजी ओला, विद्याधर यादव ,राजकुमार खेरवा ,राजेश खेदड़ ,कनीराम खेदड़ ,राकेश खटकड़ ,सतीश योगी महेश काली रावणा, मोहन जी खटकड़ ,जगदीश जी खटकड़ ,बुधाराम सैनी , रामदेव झाझरिया दिलीप झाझरिया विकास काली रावणा व श्री सीमेंट संघर्ष समिति के तमाम सदस्य गण व पीड़ित क्षेत्र के अन्य किसान भी मौजूद रहे