 
                        
        विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने अदभुत मॉडल की प्रदर्शनी लगाई
मसूदा | मसुदा स्थित प्रथम बाल विज्ञान खोजशाला मसूदा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर विशाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान आस पास के बच्चे अपने हाथो से मॉडल बनाकर लाये और उन्हें विज्ञान मेले में प्रदर्शित किया. मेले का शुभारम्भ मसुदा उपखंड अधिकारी भरतराज गुर्जर द्वारा किया गया. मेले का अवलोकन आस पास के विद्यालय के बच्चो और अध्यापको द्वारा किया गया. मेले में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल प्रदर्शन द्वारा सभी को लाभान्वित किया. मसूदा प्रथम बाल विज्ञान खोजशाला के केंद्र प्रभारी कानाराम गुर्जर ने बताया की राष्ट्रिय विज्ञान दिवस के उत्सव पर बाल विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. मेले में मसुदा सहित आस पास के विद्यालयों के 55 बच्चे अपने हाथो से मॉडल बनाकर लाये और उन्हें मेले में प्रदर्शित किया.
महेंद्र चंद ने कहा कि प्रथम बाल विज्ञान खोजशालाद्वारा प्रत्येक वर्ष 28 फ़रवरी को नेशनल साइंस डे मनाया जाता है संचालक कानाराम गुर्जर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 1986 में की गई शुरुआत के बाद 28 फरवरी 1987 को पहली बार मनाया गया इसी दिन रमन प्रभाव खोज की पुष्टि कर प्रसिद्ध वैज्ञानिक सीवी रमन को 1930 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था गुर्जर ने कहा कि विज्ञान दिवस की थीम है। सतत भविष्य के लिए साइंस और टेक्नोलॉजी में एकीकरण दृष्टिकोण राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमें विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रेरित करता है। ताकि हम खुद एक सकारात्मक बदलाव ला सकें विद्यार्थियों में सोच विकसित करने के लिए प्रतिवर्ष प्रथम में विज्ञान मेला आयोजित किया जाता है।इस दौरान आने वाले सभी को विज्ञान के विविध मॉडल प्रकाश, चुम्बक, सौर ऊर्जा, सरल प्रयोग के बारे में जानकारी प्राप्त हो पाई. मेले का अवलोकन 538 बच्चो सहित 83 अध्यापको और अभिभावकों ने किया. इस दौरान मसूदा सीबीईओ से आर पी मुकेश गांग, प्रथम नेशनल विज्ञान टीम से निनाद सर, मास्टर ट्रेनर ओमप्रकाश, विज्ञान मित्र महेश मुनोत, सुखदेव, लेखराज और आकांशा, और समाज सेवी भागचंद सोनी, कमलेश पहाड़िया, महादेव गुर्जर, ओंकार सिंह, विजय सिंह, गोविन्द सेन आदि मोजूद थे।
 
                                                                        
                                                                    