 
                        
        अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय टोंक के विद्यार्थियों ने किया एपीआरआई का शैक्षिण भ्रमण
टोंक। मौलाना अबुल कलाम आज़ाद अरबी फारसी शोध संस्थान के शैक्षिण भ्रमण कर आये अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय टोंक के विद्यार्थियों को संस्थान के निदेशक मुजीब अता आज़ाद ने शोध संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर आजाद ने विद्यार्थियों को भारत की सभ्यता, संस्कृति एवं इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए अपने जीवन में पुस्तक अध्ययन को अपनाने की बात कही तथा जीवन में सत्य के मार्ग पर चलने पर बल दिया। इस मौके पर शैक्षणिक भ्रमण पर आये अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के 43 विद्यार्थियों ने निदेशक आजाद से संस्थान के बारे में आवश्यक जानकारियां प्राप्त करने के लिए संवाद किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नितेश कुमार जैन (आर. ए. एस.) एवं राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय टोंक के प्रधानाध्यापक अब्दुल वाजिद के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मौलाना आज़ाद अरबी फारसी शोध संस्थान टोंक में पहुंचे थे।
 
                                                                        
                                                                    