 
                        
        विद्यार्थी ओलिंपियाड में हुए सफ ल
सीकर। अन्तरराष्ट्रीय इंग्लिश ओलिंपियाड में भारतीय पब्लिक स्कूल, सीकर के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया। एस ओ एफ द्वारा आयोजित ओलिंपियाड में संस्थान के स्टूडेंट्स ने 52 गोल्ड मेडल और 21 मेडल ऑफ डिस्टंक्शन अर्जित किए, साथ ही 13 विद्यार्थियों का द्वितीय चरण में चयन हुआ। इस उपलब्धि पर वाईस चैयरमेन डॉ.शीशराम रणवॉ द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल निदेशक राजेन्द्र ढाका ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन से विद्यार्थियों को स्वमूल्यांकन के अवसर मिलते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में उनके भविष्य का निर्धारण करते हैं। प्राचार्या रीटा शर्मा और परीक्षा प्रभारी महिमा शर्मा, प्रिंसराज कुमावत ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं की।
 
                                                                        
                                                                    