Dark Mode
विभिन्न क्षेत्रों की 12 शख्सियतों को दिए गए स्टाइल ऑन अवॉर्डस

विभिन्न क्षेत्रों की 12 शख्सियतों को दिए गए स्टाइल ऑन अवॉर्डस

वन नाइट फैशन सिकवेंसेस में मॉडल्स ने शोकेस किया वैस्टर्न पार्टीवियर कलेक्शन, डीजीपी (साइबर क्राइम) डॉ. रवि प्रकाश रहे मुख्य अतिथि 

जयपुर। जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के सहयोग से पिंक कॉन्सेप्टस की ओर से वैशाली नगर स्थित एटम क्लब में वन नाइट फैशन सीक्वेंसेज एंड अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में राजस्थान की 25 प्रतिभावान मॉडल्स ने कैटवॉक कर फैशन किंग लेबल के डिजाइनर भरत जैसवानी का वेस्टर्न पार्टीवियर कलेक्शन, अजरा वर्ल्ड का असेसरीज कलेक्शन और सेलिब्रिटी मेकअप एक्सपर्ट अदा-पायल सोनी के डायरेक्शन में स्टाइलिंग के लेटेस्ट ट्रेंड्स को शोकेस किया। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के डीजीपी (साइबर क्राइम, एससीआरबी एंड टेक्निकल सर्विसेज) डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा, डिक्की राजस्थान चैप्टर के चेयरपर्सन अंकित बबेरवाल सहित अन्य गणमान्यजनों के हाथों 12 विशिष्ट हस्तियों को स्टाइल ऑन अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। कार्यक्रम में जयपुर ग्रीन डेवलपर्स के डायरेक्टर राजेश सैनी, एसजीएम आउटडोर के डायरेक्टर जेडी माहेश्वरी, स्टाइल ऑन के पेट्रन सुनील अरोड़ा, इवेंट गुरु अरशद हुसैन, एक्टर- डायरेक्टर अर्थ आर्यन, पिंक कॉन्सेप्टस के डायरेक्टर अमन वर्मा, हरीश टहिलयानी, बेटी फाउंडेशन से राहुल शर्मा, राज शर्मा, मदर टेरेसा फाउंडेशन से निशा शर्मा, महावीर सोनी सहित फैशन जगत की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन इंटरनेशनल एंकर डॉ. खुशबू कपूर ने किया। 
 
पिंक कॉन्सेप्टस के डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि एटम रूफटॉप लाउंज में हुई वन नाइट फैशन सीक्वेंसेज एंड अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी के दौरान फैशन प्लेटफार्म स्टाइल ऑन के कवर पेज की लॉन्चिंग की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान पुलिस के डीजीपी (साइबर क्राइम, एससीआरबी एंड टेक्निकल सर्विसेज) डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने आईटी एंटरप्रेंयोर आर्यन सिंह, समाजसेवी कमल कुमार जैन, डॉ. देवेंद्र कुमार, इंटरनेशनल एंकर डॉ. खुशबू कपूर, एक्जीक्यूटिव शेफ अरुण चौहान सहित फैशन और लाइफस्टाइल के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाली हस्तियों को स्टाइल ऑन अवॉर्ड से नवाजा गया। बॉलीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके अर्थ आर्यन और योगेश खींची के निर्देशन में मॉडल्स की वेस्टर्न अटायर्स में 2 फैशन सिक्वेंस हुई। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!