 
                        
        उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम पंचायत 10 टीके व 5 टीके का किया निरीक्षण
रायसिंहनगर . उपखंड अधिकारी रायसिंहनगर द्वारा ग्राम पंचायत 10 टीके व 5 टीके में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया,माह के  प्रथम गुरुवार ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,उपखण्ड अधिकारी प्रतीक चंद्रशेखर ने ग्राम पंचायत 10 टीके  निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक को ग्राम पंचायत की पीपीटी फाइल को सप्ताहिक अपडेट करने के निर्देश दिए, राशन डीलर की दुकानों के निरीक्षण के दौरान गेहूं की मात्रा एवं पोस मशीन में अंतर को देखकर उपखंड अधिकारी ने प्रवर्तक निरीक्षक रायसिंहनगर व जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर को नियम अनुसार राशन डीलरों की दुकानों की जांच  करने हेतु आदेशित किया ,ग्राम पंचायत 5 टीके के  निरीक्षण के दौरान ग्राम सेवक के द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराने पर उपखण्ड अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की, इसके साथ ही राशन डीलर की दुकान के निरीक्षण के दौरान   उपलब्ध गेहूं की मात्रा सही पाई नहीं गई, इस के संदर्भ में जिला रसद अधिकारी श्रीगंगानगर को जांच हेतु मौका रिपोर्ट की सूचना आज ही भिजवाने के लिए पर्वतन निरीक्षक  सरोज बिश्नोई को आदेशित किया
 
                                                                        
                                                                    