उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का आगाज 25 जून को
जिला जयपुर प्रथम में 05 लाख 50 हजार से अधिक नौनिहाल गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की
जयपुर । जिले में 25 जून रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरूआत की जाएगी। इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के 05 लाख 50 हजार से अधिक नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान जिले में 25 जून को प्रारंभ होगा। टीकाकरण का समय प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक रहेगा। उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के पहले दिन 25 जून रविवार को जिले में स्थापित किये गये 3574 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई जायेगी । इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. अमन माथुर ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में कुल 7184 वोलियेन्टर, 490 सुपरवाइजर अपनी सेवाएं देंगे। इसमें 200 मोबाईल टीमें और 90 ट्रांजिक्ट टीमें कार्य करेंगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी ।