Dark Mode
अलर्ट मोड में काम कर रहा है उपखण्ड प्रशासन

अलर्ट मोड में काम कर रहा है उपखण्ड प्रशासन

 

मदद के लिए बढ़े हाथ,प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी व जनप्रतिनिधि भी आ रहे है आगे

 
 
पीलीबंगा। घग्गर नदी में बाढ़ की संभावना के मद्देनजर हर खतरे से निपटने व किसी भी प्रकार की क्षति से बचाव के लिए उपखंड प्रशासन मुस्तैदी के साथ आमजन की हरसंभव मदद के लिए प्रयासरत है।जिला प्रशासन के समन्वय से एसडीएम संजना जोशी,डीवाईएसपी पूनम चौहान,तहसीलदार आकांक्षा गोदारा,विकास अधिकारी शंकर धारीवाल,थाना अधिकारी विजय मीणा द्वारा मय टीम नदी के प्रभाव क्षेत्र में आने वाले गांववासियों की सुरक्षा की दृष्टि से अपील के साथ ही सुरक्षित जगह पर भिजवाया जाकर ठहरने-खाने की व्यवस्था की जा रही है।उपखंड अधिकारी संजना जोशी लगातार घग्घर में भारी पानी की आवक के चलते बाढ़ की स्थिति को देखते हुए संवेदनशील इलाके में व्यवस्थाओं का जायजा ले रही है।गांव 23 एसटीजी के बाशिंदों को दुलमाना गांव के विद्यालय व पंचायत भवन में प्रशासन की तरफ से उनकी ठरहने की व्यवस्था कर दी गई है।वहीं प्रशासन द्वारा घग्गर नदी के संभावित प्रभाव में आने वाले ग्रामीणों से समझाइश कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की लगातार अपील की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के समाजसेवी भी प्रभाव में आने वाले ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए प्रशासन के आह्वान पर क्षेत्र के समाजसेवी,सामाजिक कार्यकर्ता भी मदद के लिए एकजुट हो कर कार्य कर रहे हैं।इसी क्रम में कालीबंगा निवासी समाजसेवी अशोक चुघ ने निर्णय लिया कि जहां-जहां लोग घग्गर नदी में संभावित बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं,उनके ठहरने के लिए जगह वे उपलब्ध कराएंगे।चुघ ने बताया कि उनके दो ईंट भट्टों पर बनी झुग्गियों में करीबन 200 से 250 व्यक्तियों के अलावा मवेशियों के ठहरने की भी व्यवस्था है।इसके अलावा भी इन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।
वहीं प्रभावित ग्रामीणों की मदद के लिए समाजसेवी अजय गिरधर ने भोजन उपलब्ध करवाने,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जसवन्त सोनी,संदीप,राजेन्द्र नंदीवाल ने भोजन व चिकित्सा सुविधा,दिनेश कुमार दोलतांवाली ने 50 कमरे व भोजन की व्यवस्था करने,भगत सिंह अपंग गौ सेवा समिति 18 एसपीडी अध्यक्ष बलवन्त सुधार ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए दो वाहन की व्यवस्था व निराश्रित पशुओं के प्राथमिक उपचार करने,पीलीबंगा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू ने वाहन,दवाइयां व भोजन,सरपंच सुनील क्रांति लौंगवाला ने पांच धर्मशाला, रहने व खाने की व्यवस्था के साथ 2000 पशुओं को रखने व चारे पानी की व्यवस्था की घोषणा की है।इसके अलावा भी अनेकों समाजसेवी स्वयंसेवक के रूप में मदद के लिए आगे बढ़ रहे हैं।सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति भी अपने पास उपलब्ध संसाधनों से उपखंड प्रशासन कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 6239541064 पर संपर्क मदद कर सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!