Dark Mode
उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित

बीदासर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार व जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर राजकीय सेठ दुलीचंद सेठिया उमावि में रविवार को उपखंड स्तरीय एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी चौक स्तिथ महात्मा गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर सूत की माला पहनाकर की गई। इस दौरान वयोवृद्ध गांधीवादी विचार धारा के मेघराज सांखला ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गांधी भजन रघुपति राघव गाकर जागरूकता रैली को गांधी चौक से प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना किया। वही राजकीय सेठ दुलीचंद सेठिया उमावि में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।  कार्यक्रम के सदस्य डॉ. सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित लोगों का पंजीकरण किया गया। प्रशिक्षण शिविर में राजस्थान साहित्य अकादमी अध्यक्ष दुलाराम सारण व प्रोफेसर एचआर इसरान ने गांधी दर्शन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के गांधी हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभी जन कल्याणकारी योजनाएं गांधी दर्शन से प्रेरित है इनके प्रचार-प्रसार और क्रियान्वयन से सुदूर गांव ढाणी में बैठे गरीब से गरीब व्यक्ति को भी राहत मिल सकती है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास, ब्लॉक संयोजक जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, डीएसपी प्रहलाद राय, नायब तहसीलदार सुभाष चंद्र छींपा, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, नेताप्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर,समाज कल्याण विभाग के राजेंद्र स्वामी, कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत आदि ने गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नंन्दलाल छापोला, गोविंद सोनी, मुकेश कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष विकास ढेंवाल, पार्षद यूनुस शेख, अफजल हुसैन, बजरंग, सलमान, अमित कुमार, राजेंद्रसिंह पंवार, अखिलेश पारीक, मुकेश तेजस्वी, नथमल प्रजापत, भवंरसिंह, सोहनलाल, मेघराज गुसाईवाल, साबिर अहमद, जयश्री शर्मा, परमेश्वरलाल मारोठिया, संतोष मेघवाल आदि मौजूद थे।
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!