Dark Mode
उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सूरतगढ़ में संपन्न

उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सूरतगढ़ में संपन्न

श्रीगंगानगर। शांति और अहिंसा निदेशालय राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा राज्य के प्रत्येक उपखंड में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सूरतगढ़ में भी उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि हनुमान मिल, समापन सत्र में मुख्य अतिथि शिल्प एवं माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्री डूंगरराम गेदर थे।

कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले गांधी दर्शन यात्रा प्रातः 8 बजे एसडीएम कार्यालय से अग्रसेन भवन तक आयोजित की गई। शिविर के दौरान गांधीवादी वक्ताओं प्रोफेसर चेतीवाल, मनीष गोदारा, राम देवी बावरी, अंजनी कुमार उपाध्याय व एमजी लड्ढा ने गांधी दर्शन पर अपने विचार रखे। डी एम अरविंद जाखड़, एसडीएम संदीप काकड़, सीआई कृष्ण कुमार, आयुर्वेद विभाग से जितेंद्र राठौड़, वीडियो ऋषिकेश मीणा, सी बी ईओ नरेश रिणवा, बिजली बोर्ड एक्सईएन अजय शर्मा आदि अधिकारियों ने सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में शिविरों के जिला प्रभारी प्रवीण गोड़ ने शिविरों के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताया। शिविर में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के मोहम्मद तबरेज, शांति और अहिंसा प्रकोष्ठ के बरकत अली, जगदीश नायक, अश्वनी स्वामी, वकील चौधरी मोहम्मद अली, शबीर मुगल, पतराम मेघवाल, कालूराम, नेतराम जाखड़, निजामुद्दीन, मनीष सहित लगभग 350 संभागीय ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मंच संचालन यशपाल शर्मा ने किया। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!