 
                        
        जिला कलेक्टर कार्यालय में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
डीडवाना। शहर के पीर पहाड़ी रोड पर जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया यह उपखंड स्तरीय जनसुनवाई उपखंड अधिकारी जीतू कुलहरि की अध्यक्षता में आयोजित हुई उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार के परिवाद दर्ज किए गए जिसमें 32 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से पांच परिवाद का मौके पर ही निस्तारण किया गया वहीं अन्य 27 परिवाद को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजा गया जिसमें एक परिवाद न्यायालय संबंधित आया चार नगर परिषद पांच विद्युत विभाग तीन रेवेन्यू विभाग दो पुलिस विभाग दो जलदाय विभाग एक पीडब्ल्यूडी विभाग पांच नहरी विभाग दो पंचायतीराज विभाग एक सूचना संचार विभाग एक शिक्षा विभाग के परिवाद को दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजा गया । वही मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए उपस्थित सभी जन से मतदान के प्रति शपथ दिलाई गई एवं जिला कलेक्टर के द्वारा चलाए गए मतदान जागरूकता पोर्टल पर मतदान शपत पत्र सभी के डाउनलोड करवाया गया उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में समस्त विभागो के विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।
 
                                                                        
                                                                    