
उपखंड अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण , 9 अधिकारी कर्मचारी मिले अनुपस्थित
बिजोलिया : उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी ने मंगलवार को क्षेत्र की राणा जी गुड्डा ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति बिजोलिया का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान योगी को विभाग में कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले । जिस पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया । योगी के औचक निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति में सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय अशोक ओझा , अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उम्मेद सिंह मीणा , नानालाल धाकड़ , रामेश्वर लाल मीणा , कनिष्ठ सहायक सुनीता मीणा ,फूलचंद रेगर , कनिष्ठ तकनीकी सहायक रामकेश मीणा ,भागचंद सेन, राम लखन गोचर सहित 9 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले । जिसमें सभी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है एवं उपस्थित अधिकारियों को सरकार की पारदर्शी नीतियों के अनुरूप जनता का काम करने एवं समुचित साफ़ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया है।