उपखंड अधिकारी ने विभिन्न बूथो एवं मतदान केदो का किया निरीक्षण
आनन्दपुर कालू। उपखंड अधिकारी जैतारण निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई ने आज लौटती, निंबोल व जैतारण शहर के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। विधानसभा चुनाव 2023 को मध्य नजर रखते हुए संवेदनशील/ अति संवेदनशील जगहों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया पूरी टीम के साथ... उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर बिश्नोई ने मौके पर ही पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा विकास अधिकारी भंवर लाल सिंगारिया, सुपरवाइजर, पंचायत शिक्षा अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी पटवारी, ग्राम सेवक, इत्यादि सभी की बूथ पर (मतदान केंद्र) ही मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मतदान केदो पर सभी मूलभूत सुविधाओं का होना आवश्यक है जिसमें से मुख्यतः बूथ पर रैंप, सड़क संपर्क, पानी, छाया, बिजली कनेक्शन, मोबाइल कनेक्टिविटी, शौचालय, मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र का पूरा नाम, फर्नीचर इत्यादि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बूथ लेवल अधिकारियों को सभी बूथो पर समुचित आवश्यक सुविधाएं सुचारू उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया एवं उन्होंने एक-एक बूथ का बारीकि से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।