सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड मामला: एनआईए की टीम पहुंची मकराना की जूसरी गांव
मकराना। प्रदेश का बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के मामले को लेकर एनआईए की टीम मकराना उपखंड के जूसरी गांव पहुंची। आपको बता दें कि गत दिनों जयपुर में श्री राजपूत राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या कर दी गई थी, उक्त हत्याकांड में मकराना उपखंड के जूसरी गांव का रोहित राठौड़ शूटर भी शामिल था। डीडवाना एसपी आलोक श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार जल्दी सुबह एनआईए की टीम मकराना की जूसरी गांव पहुंची। जहां पर एनआईए की टीम ने शूटर रोहित राठौड़ के घर की छानबीन की और एनआईए की टीम द्वारा रोहित राठौड़ के घर को सीज करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आपको यह भी बता दे कि पिछले 20 वर्षों से रोहित राठौड़ का परिवार जयपुर में ही रहता है। इसलिए यहां पर टीम को किसी विशेष प्रकार की जानकारी नहीं मिल पाई है।