
सुखमनी सेवा सोसायटी ने तीसरा जल मंदिर लिया गोद ।
पदमपुर सुखमनी सेवा सोसाइटी द्रारा भीषण गर्मी को देखते हुए बाल मंदिर राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जल मंदिर को गोद में लेकर बड़ा फिल्टर सिस्टम आदि का सौंदर्य करण कर किया समर्पित , शिक्षा विभाग के अधिकारी अमरजीत सिंह लहर व सोसायटी अध्यक्ष रामदास बिलंदी ने जल मंदिर का शुभारंभ कर बताया कि राजकीय कन्या विद्यालय , शहीद कैप्टन नवपाल सिंह विद्यालय के बाद बाल मंदिर के जल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाकर लिया गोद , बिलन्दी ने कहा कि जनहित में होने वाले समाजिक कार्य सेवादारों व दानदाताओं के सहयोग से आगे भी नियंत्रण जारी रहेगे । अमरजीत सिंह लहर ने सोसाइटी द्वारा सकारात्मक सोच के साथ विद्यार्थियों व आमजन के हित में करवाए गए कार्यो को अति सराहनीय बताया । प्रा० अ० जगदीश चंद व स्टाफ द्वारा अतिथियों का कुमकुम लगाकर किया अभिनंदन , राजेन्द्र कालड़ा, कमल चावला, केवल कृष्ण दुआ , अशोक अरोड़ा , शिक्षक गोपाल चावला, राजीव बिश्नोई , चिरंजी कालड़ा , शिक्षक गणेश मिगलानी, महल सिंह , राजकुमार बलाना ,संदीप भयाना , राकेश भठेजा , अर्जुन पुनियानी, , बंसी मक्कड़ सहित सोसाइटी के अन्य सेवादार मौजूद रहे ।