 
                        
        सुमेरपुर मतदाता जागरूकता अभियान का हुआ आगाज: वृक्षारोपण कर दिलाई शपथ
सुमेरपुर। सोमवार को मतदाता जागरूकता अभियान के आगाज पर उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल ने वृक्षा रोपण कर शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान के तहत कृषि महाविद्यालय प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस सुमेरपुर एसडीएम हरि सिंह देवल के सानिध्य में मतदाता जागरूकता अभियान मनाया गया जिसमें वृक्षारोपण कार्यशाला और मतदाता शपथ का आयोजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण में समस्त विद्यालय परिवार द्वारा मतदाता जागरूकता एवं वृक्षारोपण कार्यशाला आयोजित कर उपखंड अधिकारी ने वृक्षों को पानी पिलाकर पर्यावरण का संदेश दिया। कार्यक्रम के बाद खंड अधिकारी ने समस्त कृषि महाविद्यालय परिवार को मतदाता की शपथ दिलाई और रैली के माध्यम से पर्यावरण का संदेश दिया। इस अवसर पर अधिकारी एवं कर्मचारी सहित महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
     
                                                                        
                                                                    