 
                        
        तीन दिन तक चलेगा संगीत मय सुंदरकांड
सोजत। श्री नीलकंठ महादेव के आशीर्वाद से धर्म धरा मेहंदी नगरी में 9 मई से संगीत मय सुंदरकांड का आयोजन होंगा एवं लगातार  तीन दिन आध्यात्म एवं भक्ति भाव से सरोबार होंगें जब ऋषि मुनियों की पावन धरा में वेद मंत्रों की पवित्र ऋचाएं वायुमंडल को गुंजायमान कर पवित्र करेंगी प्रसंग हैं नगर  के स्वामी विवेकानंद मार्ग स्थित प्राचीन ऐतिहासिक श्री कैरियाजी महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा महोत्सव एवं शिव परिवार प्रतिष्ठा की तैयारियों का जो जोर-शोर से चल रही हैं जीर्णोद्धार प्रतिष्ठा का लाभार्थी स्व.गीतादेवी कांतिलाल व्यास परिवार होंगा । आयोजक मंडल के धर्मेंद्र व्यास ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस महोत्सव का आरंभ ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी 9 मई मंगलवार सायं 8.00 बजें संगीत मय सुंदरकांड पाठ से होंगा 10 मई बुधवार पंचमी को प्रातः 7.15 से जल शोभा यात्रा निकाली जाएंगी उसके बाद 10.15 बजें यज्ञ आरंभ होंगा एवं मूर्तियों का देवस्नपन तथा प्रसाद स्नपन होंगा तथा सायं 6.15 से धान्याधिवास ,शय्या धिवास 8.15 बजें रात्रि एवं 11 म ई गुरुवार को पूजन ध्वजा विराजमान प्रतिष्ठा होम , पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण होंगा। पंडित भूपेन्द्र धूंधाडा तथा उमेश,सौरभ वाराणसी के आचार्यत्व में अनुष्ठान संपादित होंगे,आयोजन को लेकर हितेंद्र व्यास, धीरेन्द्र व्यास, धर्मेंद्र व्यास, पंडित संजय शर्मा, पीएन व्यास,,लक्षित व्यास,यश व्यास चंद्रशेखर व्यास, दिनेश मनीष व्यास, मितेश व्यास वैभव ,प्रफुल्ल ओझा , सहित अन्य श्रद्धालु तैयारीयों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं।
| ReplyForward | 
 
                                                                        
                                                                    