 
                        
        हनुमान चालीसा पाठ कर रावण दहन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी सुनेल
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में लंकापति बालाजी मंदिर में शनिवार रात्रि को बैठक का आयोजन किया गयाl जिसकी अध्यक्षता प्रखंड मंत्री अध्यक्ष दूधालाल माली, मुख्य अतिथि बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत मिलन केंद्र प्रमुख राहुल राठौर ने कीl प्रखंड मंत्री राजेश प्रजापति व हेमंत जोशी ने बताया कि बैठक में हनुमान चालीसा का पाठ कर रावण दहन को लेकर चर्चा की गईl वहीं सुनेल प्रखंड में विजयादशमी पर अधिक से अधिक शस्त्र पूजन कार्यक्रम हो इस पर चर्चा की गई। व विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईl जिसमें सुरक्षा प्रमुख बद्रीलाल कारपेंटर, आतिशबाजी जगदीश राठौर, शस्त्र पूजन ललित कुमार वाल्मीकि, हनुमान चालीसा पाठ सत्यनारायण नामदेव, सहित अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई l इस दौरान बैठक मे तुलेश मौड़, जयेश प्रजापति, रमेश नागर, राकेश, दिनेश, मांगीलाल, गिरिराज व्यास सहित अन्य मौजूद रहे
 
                                                                        
                                                                    