Dark Mode
छीपाबड़ौद पहुँचकर  पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने किया विश्लेषण।

छीपाबड़ौद पहुँचकर  पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने किया विश्लेषण।

छीपाबड़ोद.   नकाबपोश बदमाश द्वारा कस्बा छीपाबड़ोद में सर्राफा व्यवसाय की दुकान से 125 किलो चांदी की डकैती करने वाली अंतर राज्य गैंग का पर्दाफाश, पूर्व में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,शनिवार को 2 आरोपियों सहित कुल 6 आरोपी गिरफ्तार अब तक कुल 11 किलोग्राम से ऊपर की गई चांदी बरामद, घटना में प्रयुक्त 2 कार जब्त 
छीपाबड़ौद- बारां 
 
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2023 को छीपाबड़ोद निवासी गौतम चंद गोयल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी दुकान का शटर टूटा हुआ था नकाबपोश बदमाश तिजोरी में रखे चांदी के जेवरात वजन करीब 125 किलोग्राम लगभग अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आज पदभार ग्रहण करते हैं छीपाबड़ोद में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का सूक्षमता से निरीक्षण किया । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम का व्यापारियों ने सराहना करते हुए के माला पहनाकर स्वागत किया । वही जिला साइबर सेल व थानाधिकारी छीपाबड़ोद की टीम के साथ तकनीकी विश्लेषण कर घटना से सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया गया। 
 
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिनेंद्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पूजा नागर व्रताधिकारी  व व्रत छाबड़ा के सुपरविजन में चंद्र प्रकाश यादव थानाधिकारी थाना छीपाबडौद एवं सत्येंद्र सिंह हैंड कांस्टेबल प्रभारी साइबर सेल कार्यालय की विशेष टीमों का गठन किया गया। 
शनिवार को घटना में संलिप्त 2 आरोपी बलवीर उर्फ बल्लू पुत्र हाकम सिंह जाती सांसी उम्र 40 निवासी बिलांचरपुर थाना उज्जैन हाल गणपति कालोनी छबड़ा एवं बट्टू लाल उर्फ भट्टया मीणा पुत्र शंकर लाल मीना उम्र 60 को डिटेन कर अनुशंधान किया गया घटना में संलिप्त पाए जाने पर उनको गिरफ्तार किया। वही इनके हिस्से में आई करीब 6 किलोग्राम चांदी बरामद की अब तक कुल 6 मुलजिम गिरफ्तार किए उनके कब्जे से कुल करीब 11 किलोग्राम चांदी से ऊपर बरामद कर ली गई एवं घटना में प्रयुक्त अर्टिगा एवं आईजीएनआईएस 2 कारों को जब्त की  गिरफ्तार मुल्जिमो से  घटना में अन्य संलिप्त आरोपियों एवं शेष रही चांदी के बारे में अनुसंधान जारी है शीघ्र ही अन्य मुस्लिमों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया जाएगा। मुस्लिमों से चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है। 
 
वही घटना के पर्दाफाश करने में पुलिस टीम चंद्र प्रकाश यादव थानाधिकारी छीपाबड़ोद, महेश मेहता स उ नि, सत्येंद्र सिंह हैड कानि.,बालमुकुंद,आकाश शिंदे, रणवीर, किशोर, शिवराज, कंवरपाल, सुमेर सिंह, श्याम चौधरी कानि. थाना छीपाबड़ौद का विशेष सहयोग रहा। 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!