Dark Mode
पुलिस अधीक्षक ने किये निरीक्षकों व उप-निरीक्षकों के तबादले

पुलिस अधीक्षक ने किये निरीक्षकों व उप-निरीक्षकों के तबादले

राजकुमार नायक ने निवाई थाने का संभाला प्रभार
जिले के थानों में नहीं है कोई महिला थानाधिकारी


टोंक । जिले में  कानून का राज कायम करने के लिए तथा अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास बनाये रखने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज ने एक आदेश जारी कर जिले के कई थानों में फेरबदल कर 17 निरीक्षक व उप-निरीक्षकों के तबादले किये है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा जारी आदेश में पुलिस निरीक्षक दलबीर सिंह को थानाधिकारी पीपलू, मो. इमरान को अपराध सहायक, राजकुमार नायक को निवाई, छोटे लाल मीणा टोड़ारायसिंह, श्रीमती कुसुम लता मीणा संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, वहीें उप-निरीक्षक नरेश कंवर को महिला थाना, देवेंद्र सिंह व कप्तान सिंह को पुलिस लाईन, घांसी लाल पचेवर, नियाज मोहम्मद बरौनी, सुनील कुमार बेड़ा  दत्तवास, प्रभाती लाल मीणा घाड़, मूलचंद वर्मा निवाई सदर व अय्यूब खां को डिग्गी थानाधिकारी पद पर लगाया है। इसी तरह राजेश तिवाड़ी द्वितीय थानाधिकारी कोतवाली, मिठ्ठूलाल द्वितीय थानाधिकारी देवली एवं रोडू राम द्वितीय थानाधिकारी टोड़ारायसिंह लगाया गया है। यहां यह उल्लेखनीय है कि जिले में वर्तमान समय में कोई महिला थानाधिकारी नहीं लगी हुई है। जानकारी के अनुसार शंकर गुर्जर हत्याकांड को लेकर थानाधिकारी पीपलू प्रहलाद सहाय को हटाने के बाद पुलिस निरीक्षक कुसुमलता मीणा को थानाधिकारी पीपलू लगाया गया था, लेकिन 10-15 दिनों में ही अपरिहार्य कारणों के चलते उन्हें अल्पकाल में ही हटा दिया गया है, वहीं दूसरी महिला थानाधिकारी निवाई सदर नरेश कंवर को भी हटाकर महिला थाने में पद स्थापित किया गया है। कुल मिलाकर इस समय जिले में एक भी महिला थानाधिकारी के पद पर नहीं है। यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि जिला पुलिस के थानाधिकारियों में पुरूष पुलिस अधिकारियों का वर्चस्व है। जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज द्वारा पदभार ग्रहण करने से लेकर आज तक उन्होने जिला पुलिस बेड़े में नये-नये नवाचार करने के साथ-साथ जिला पुलिस का सफलता के साथ नेतृत्व कर रहे है, उनके सामने यह विचारणीय प्रश्र है कि जिले में इस समय कोई महिला थानाधिकारी क्यों नहीं है?।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!