
सुप्रीम फाउंडेशन ने विद्यालय में विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए
बीदासर। ग्राम सोनियासर सुखराम की राउमावि में शनिवार को जसवंतगढ़ के सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से कक्षा 1 से 5 तक के 49 छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए गर्म स्वेटर और चार-चार नोटबुक सेट वितरित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद बबेरवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा देने में सुप्रीम फाउंडेशन का ये सराहनीय कार्य है। इस अवसर पर रघुवीर मीणा, विजय दाहिमा, रामहरि मीणा, कमल पंचारिया, महेश शर्मा, नंदकिशोर, विनोद, मालसिंह राठौड़ आदि उपस्थित रहे। दूसरी ओर ग्राम इंयारा की राउमावि के प्रधानाचार्य ओमनाथ सिद्ध ने बताया कि सुप्रीम फाउंडेशन की ओर से विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के 195 विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर व नोटबुक वितरण की गई जिसको लेकर विद्यालय स्टाफ ने फाउंडेशन का आभार जताया।