Dark Mode
शिविर के दौरान गंभीर रोग से पीडित गाय की शल्य चिकित्सा

शिविर के दौरान गंभीर रोग से पीडित गाय की शल्य चिकित्सा

सरवाड़. राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत व प्रशासन गांव के संग शिविर पशुपालक अशोक कुमार पुत्र रतन लाल बैरवा के लिए वरदान साबित हुआ। पशुपालक की गाय पिछले दो वर्षों से पिछले दोनों पैरों में चरखी नामक बीमारी होने से चल नही पा रही थी। बिमारी के चलते गाय के पिछले दोनों पैर लकड़ी की तरह हो जाने से गाय को पीडा सहनी पड रही थी। जिसकी वजह से गाय चल नहीं पाती थी। बिमारी को लेकर पशुपालक काफी परेशान था। क्योंकि इसका ऑपरेशन जटिल व रिस्की होने के कारण ज्यादातर पशु चिकित्सक इसका ऑपरेशन नहीं करते है, महंगाई राहत शिविर में जब अशोक बैरवा अपनी समस्या लेकर आया तो उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी के निर्देश पर सरवाड़ से वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार सुवालका को शिविर में बुलाकर पशुपालक की गाय का ऑपरेशन करने के निर्देश दिए। जिस पर डॉ अशोक कुमार सुवालका ने शिविर में गाय की शल्य चिकित्सा की। शल्य चिकित्सा के बाद गाय को तुरंत आराम मिला और गाय दौड़ने लगी। यह देखकर पशुपालक अशोक बैरवा ने बहुत राहत महसूस की व सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!