सखी वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण
जोधपुर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव पुखराज गहलोत द्वारा सखी वन स्टॉप सेन्टर, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया गया। सेंटर में प्रवेशित होने वाली महिलाओं के भोजन, चिकित्सा, उनके रहन-सहन, साफ-सफाई व अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच पड़ताल की गई तथा सेंटर की प्रबंधक को साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने बाबत् आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। निरीक्षण के दौरान प्रबंधक सहित अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।
सखी केन्द्र का उद्देश्य पीड़ित महिला को एक ही स्थान पर आपातकालीन राहत सेवाएं, चिकित्सकीय/मनोचिकित्सकीय सेवाएं, पुलिस सहायता, परामर्श सुविधाएं, कानून संबंधी सहायता एवं अस्थाई आवास आदि सुविधाएं तत्काल निः शुल्क उपलब्ध करवाना हैं। साथ ही यह केन्द्र 24 घण्टे संचालित होता है।