Dark Mode
स्काउट गाइड शिविर का किया औचक निरीक्षण

स्काउट गाइड शिविर का किया औचक निरीक्षण

 
सरदारशहर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वाधान में बुनियादी उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण शिविर का सहायक राज्य संगठन आयुक्त महेन्द्रसिंह भाटी एवं पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त  घनश्याम व्यास ने शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर की सुव्यवस्था एवं प्रशिक्षण पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रशंसा व्यक्त की। इस अवसर पर भाटी ने कहा कि राज्य पुरस्कार प्रशिक्षण के बाद अक्टूबर माह में जांच शिविर का आयोजन होगा सभी स्काउट गाइड को राज्य पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व राज्य संगठन आयुक्त व्यास ने कहा कि स्काउट गाइड अनुशासन का पर्याय है सीओ गाइड अभिलाषा मिश्रा ने शिविर की व्यवस्था एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी दी। संघ के सचिव बाबूलाल स्वामी ने बताया कि शिविर में 245 स्काउट गाइड भाग ले रहे हैं। शिविर संचालक सत्यनारायण स्वामी ने बताया की दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में ट्रेनिंग काउंसलर ललित वर्मा, गोपाल लाल बैरवा, सुरेश कुमार घोटड़, विनोद कुमार मीणा, गोविंद प्रसाद गौड़, राजेश बसेरा, ओमप्रकाश मेघवाल, रतनलाल, रामचन्द्र प्रजापत, सत्यनारायण स्वामी, पुष्पा पूनिया, मीनाक्षी अग्रवाल, कृष्णा प्रजापत, अरुण शर्मा, कृष्णा चौधरी, मोहरसिंह, ताराचंद, रामचंद्र प्रजापति, रामजस बरोड़, ललिता जेदिया, अंजु आदि दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिविर में विभिन्न विषयों जैसे नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झंडा गीत, राष्ट्रगान, प्राथमिक उपचार, पायनियर, कैम्पास, शिविर कला आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!